-->

Notification

×

Iklan

जौनपुर पवारा पेड़ में फंदे से लटका मिला दिलशाद का शव

बुधवार, 26 मार्च 2025 | 11:53:00 am WIB Last Updated 2025-03-26T06:24:09Z
    Share
Azad vip news जौनपुर:थाना क्षेत्र के गौहानी गांव में सोमवार की सुबह एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ में फंदे से लटका शव दिखाई पड़ने से सनसनी फैल गई। स्वजन हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका जताते हुए डीएम व एसपी को मौके पर बुलाए जाने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सर्किल के अन्य थानों की पुलिस बुलानी पड़ी। चार घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस शव कब्जे में ले सकी। गांव का रिजवान नामक बालक सुबह 6.30 बजे शौच के लिए गया था। बबूल के पेड़ में 25 फीट ऊपर रस्सी से फंदे के सहारे युवक का शव लटका देख शोर मचाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। मृत युवक की पहचान पड़ोसी गांव खड़ारी निवासी रुस्तम उर्फ मक्कड़ के 20 वर्षीय पुत्र दिलशाद के रूप में हुई। ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गईं। इस दौरान मृतं युवक के स्वजन भी मौके पर आ गए। पुलिस ने शव उतारना चाहा तो स्वजन व ग्रामीणों ने हत्या किए 'जाने की आशंका जताते हुए रोक दिया। उनका कहना था कि डीएम व एसपी के आने पर ही शव उतारने दिया जाएगा।थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने समझाने को बहुत प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहीं।
उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना देकर शांति व्यवस्था बनाए रखने को मछलीशहर, सुजानगंज व मुंगराबादशाहपुर थानों की भी फोर्स बुला ली गई। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करना चाहा तो लोग हंगामा करने लगे। मृत दिलशाद की मां किताबुन्निशां ने आरोप लगाया कि गांव को ही सलमान अपने चार-पांच दोस्तों के साथ रात में आकर उसे घर से बुलाकर ले गया था। काफी समझाने-बुझाने व कार्रवाई का आश्वासन देक्कर चार घंटे मशक्कत के बाद पुलिस शव उतार सकी। तलोशी में मृत दिलशाद की जेब से मोबाइल, ब्लू टूथ टूथ व कुछ नकदी मिली। घटना की जानकारी होने पर मुंगराबादशाहपुर के सपा विधायक पंकज पटेल भी मौके पर आ गए।
AZAD VIP NEWS
×
New Update Just Now Refresh