Up भदोही:स्टाफ नर्स को ब्लैकमेल करने और उसका अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने का मामले में पुलिस ने सोमवार को सूरज गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह उसके खिलाफ दूसरा मुकदमा है। नर्स के पिता ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पूर्व में जौनपुर कोतवाली में भी मुकदमा दर्ज है, उसने उसकी बेटी को झांसे में लेकर अवैध संबंध बनाए और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। दबाव बनाने पर उसे प्रयागराज में आर्यसमाज मंदिर में शादी कर ली थी, पर वह उसे ब्लैक मेल करता रहता था। जौनपुर न्यायालय में यह मुकदमा विचाराधीन है और आरोपित जमानत पर है।
युवती के पिता ने तहरीर में कहा कि पहले उसकी बेटी जौनपुर में प्राइवेट अस्पताल में नर्स थी। उस दौरान आरोपित के संपर्क में आई थी। बाद में उसके ब्लैकमेल करने से तंग आकर बेटी ने वहां से नौकरी छोड़ दी और भदोही में महिला अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में नौकरी उसे जानकारी हुई तो वह फिर दबाव बनाना शुरू कर दिया। युवती ने उससे दूरी बना ली तो उसका अश्लील वीडियो टेलीग्राम समेत अन्य प्लेटफार्म पर प्रसारित कर दिया इसकी प्रभारी निरीक्षक अजीत श्रीवास्तव ने कहा कि युवती का अश्लील वीडियो प्रसारित करने, उसे ब्लैकमेल का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी जांच की जा रही है। आरोपित की जल्द गिरफ्तारी होगी।
AZAD VIP NEWS