Chandauli Uttar Pradesh: तारापुर ग्राम के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहे बाइक सवार दो युवकों की बक्सर-जमानियां-डीडीयू पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से रविवार की सुबह साढ़े छह बजे मौत हो गई। दोनों की पहचान प्रमोद पासवान और आकाश यादव के रूप में हुई है। दोनों फुटबाल खिलाड़ी थे। युवकों ने कान में ईयरफोन लगा रखा था। गेटमैन व आसपास के लोगों ने आवाज देकर दोनों को ट्रैक पार करने से मना किया, लेकिन ईयरफोन की वजह से वे सुन नहीं सके। युवकों की बाइक ट्रेन के इंजन में फंसकर लगभग 500 मीटर दूर सहरोई गांव के पास तक चली गई। हादसे के बाद ट्रेन आधे घंटे तक रुकी रही। फाटक बंद होने से दोनों बगल के रास्ते ट्रैक पार कर रहे थे। शहाबगंज थाना के ग्राम अरारी निवासी 24 वर्षीय प्रमोद पासवान अपने ननिहाल दयालपुर ग्राम में रहता था। वह फुटबाल का अच्छा खिलाड़ी था और खेल मैदान में प्रतिदिन फुटबाल खेलने जाता था। इसके साथ ही वह सेना में भर्ती होने की तैयारी भी कर रहा था। रविवार की सुबह ग्राम जीवनपुर निवासी मुनिराज के पुत्र व अपने 22 वर्षीय दोस्त आकाश यादव के साथ बाइक से अभ्यास के लिए खेल मैदान रुप्पीपुर जा रहे थे। दोनों तारापुर रेलवे क्रासिंग पहुंचे तो फाटक बंद मिला। इसके बाद दोनों बगल के संकरे रास्ते से बाइक पार करने लगे। इसी दौरान जमानियां की तरफ से पैसेंजर ट्रेन आ गई और वे हादसे के शिकार हो गए।
जानकारी होने पर आरपीएफ और चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मोटरसाइकिल को इंजन से निकाल कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। पुलिस के अनुसार, मृतक फुटबाल के अच्छे खिलाड़ी थे। अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि ट्रेन से कटकर दोनों की मौत हुई है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
AZAD VIP NEWS