-->

Notification

×

Iklan

Jaunpur:गला दबाकर की गई पूजा की हत्या पति, देवर और ससुर गए जेल

सोमवार, 24 फ़रवरी 2025 | 3:39:00 pm WIB Last Updated 2025-02-24T10:09:46Z
    Share

जौनपुर केराकतः धरौरा गांव में शनिवार की सुबेह संदिग्ध परिस्थितियों में मृत विवाहिता की गला घोंटकर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह बात सामने आई। स्वजन हार्ट अटैक से मौत होना बता रहे थे। पुलिस ने दहेज हत्या का केस दर्ज कर पति, देवर व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। गांव निवासी कमलेश कुमार की 22 वर्षीय पत्नी पूजा देवी की रहस्यमय परिस्थितियों में 'मौत हो गई। शनिवार की सुबह ससुरालीजन उसका शव घर के बाहर रखकर पुलिस व मायके वालों' को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार की तैयारियां करने लगे।

मृत पूजा गाजीपुर के खानपुर थाना के बिझवल गांव निवासी मुसाफिर की पुत्री थी। उसकी शादी जून 2022 में हुई थी। मामला संदिग्ध होने पर गांव के ही किसी व्यक्ति ने उसके मायके वालों को सूचना दे दी। मायके से बहन ममता कुछ लोगों के साथ आ गई। उसने कोतवाली में तहरीर देकर दहेज के लिए पिटाई के बाद गला घोंटकर हत्या कर देने का आरोप लगाया। पति कमलेश कुमार, देवर नन्हकू व ससुर अशोक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पूजा देवी की हाथ से गला घोंटकर हत्या किए जाने की बात सामने आई। क्षेत्राधिकारी अजीत रजक ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय की टीम ने फसर देव नन्हकू सरोज को, भी रविवार को नई बाजार तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया।
    AZAD VIP NEWS 
×
New Update Just Now Refresh