सिकरारा। पुलिस को सोमवार की भोर में चोरी के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपी के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में पांच से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश काफी दिनों से फरार चल रहा था। थाना प्रभारी सिकरारा अमित सिंह ने बताया कि सोमवार को सुबह सूचना मिली कि लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी राजकुमार बनवासी शेरवा बाजार में मौजूद है। तत्काल घेराबंदी करते हुए आरोपी को शेरवा बाजार से भोर में 5.30 बजे गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी सिकरारा थाना क्षेत्र में हुई चोरी के विभिन्न मामलों में वांछित था। कई बार सम्मन भेजने के बाद भी आरोपी पेश नहीं हो रहा था। इसी कारण इस पर गैंगस्टर लगाते हुए 25 हजार का इनाम घोषित किया गया। आरोपी राजकुमार बनवासी निवासी भुईला थाना सिकरारा का रहने वाला है।
AZAD VIP NEWS