-->

Notification

×

Iklan

जौनपुर सिकरारा बेटे का शव देख रो पड़े माता पिता!

सोमवार, 24 फ़रवरी 2025 | 3:33:00 pm WIB Last Updated 2025-02-24T10:03:23Z
    Share
सिकरारा (जौनपुर): नदी में नहाते समय रील बनाने के चक्कर में डूबने से दो युवकों की मौत के कारण रविवार को दूसरे दिन भी रीठी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा। सन्नाटा रह-रहकर टूटता था तो मृतकों के घरों से उठने वाले स्वजन के करुण क्रंदन से।

गांव के अभिनव हलवाई व साहिल की शनिवार की दोपहर गड़रहा घाट पर सई नदी में डूबने से मौत हो गई थी। सूरत में रहकर सिलाई करने वाले रोजन को अपने सबसे छोटे पुत्र साहिल की मौत की मनहूस खबर मिली तो कलेजा फट गया रोते-बिलखते पिता रोजन व मां जरीना तुरंत आखिरी बार बेटे का चेहरा देखने के लिए गांव रवाना हो गए। शनिवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद अभिनव हलवाई के शव का शहर के . रामघाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया, 


जबकि साहिल का शव स्वजन माता-पिता के आने का इंतजार करते रहे। रविवार की शाम घर पहुंचे तो बेटे का शव देखते ही जरीना व रोजन फफककर रोते हुए जमीन पर गिर गए। दरवाजे पर सांत्वना देने के लिए जुटे लोगों की भी आंखें नम हो गईं। रोजन ने कहा कि साहिल परिवार की बेहतरी के लिए मेहनत के साथ पढ़ाई कर रहा था। 12 वीं की परीक्षा देने के लिए वह सूरत से गांव आया था। पूरे सपने एक झटके में बिखर गए। साहिल के दोनों बड़े भाई रमजान व अमजद की भी आंखों के आंसू थमने
का नाम नहीं ले रहे हैं। मल्हनी के सपा विधायक लकी यादव ने भी समर्थकों के साथ पहुंचकर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई। देर शाम साहिल का शव गांव के कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया।
      AZAD VIP NEWS
×
New Update Just Now Refresh