-->

Notification

×

Iklan

ट्रक के धक्के से अनियंत्रित कार हैंडपंप तोड़ते हुये खाई में गिरी, चार घायल, सभी प्रयागराज से स्नानकर लौट रहे थे,सिकरारा थाने के सामने हुआ हादसा,

बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 | 9:30:00 pm WIB Last Updated 2025-02-26T16:00:44Z
    Share
सिकरारा । जौनपुर प्रयागराज हाइवे पर बुधवार सुबह सिकरारा थाने के सामने तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से अनियंत्रित कार हैंडपम्प को तोड़ते हुए खाई में गिर गई।सड़क हादसे में एक बीएसफ जवान सहित चार लोग घायल हो गए है,सभी घायल प्रयागराज से स्नान कर लौट रहे थे, स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को एम्बुलेंस से जिलाअस्पताल भेजवाया गया। 

आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाने के काकभार गांव निवासी बीएसएफ जवान सतीशचन्द्र यादव 28 वर्ष अपनी स्विफ्टडिज़ायर कार से पत्नी प्रिया यादव,,पिता भानुप्रताप यादव ,माता इंदुरानी यादव व छोटे भाई दुर्गा यादव के साथ प्रयागराज से स्नान कर लौट रहे थे ,कार दुर्गा यादव चला रहे थे बगल में बीएसएफ जवान सतीश बैठे थे,कि सिकरारा थाने के समीप पुलिया पर पहुँचते कार थोड़ा धीमी हुई तभी पीछे से आ रहा हर घर जल मिशन योजना से जुड़ी पाइप लदा ट्रक, कार में टक्कर मार दी ,टक्कर लगते ही कार अनियंत्रित होकर बगल में पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव के भतीजे लालू यादव की चाय की दुकान के पास लगे हैंडपंप को तोड़ते हुए नीचे खाई में गिर गई।हैंडपंप के पास पानी पी रही महिला स्नानार्थी सरिता देवी 40 वर्ष पत्नी ओम नारायण बिंद व श्रीमती पत्नी हरेराम बिंद निवासी गण रामगढ़ थाना कासिमाबाद,जनपद गाजीपुर भी अनियंत्रित कार की चपेट में आने से घायल हो गई जबकि कार में सवार बीएसफ के जवान सतीश चंद्र यादव को गम्भीर चोट लगी व उनकी पत्नी के हाथ मे चोट लगी। उक्त चाय की दुकान पर मौके पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव भी बैठे थे वे दौड़कर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह व पुलिसकर्मियों को बुलाकर सभी घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया।पुलिस मौके से चालक समेत ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गए।
AZAD VIP NEWS 
×
New Update Just Now Refresh