-->

Notification

×

Iklan

लग्गी में लगी हसिया से बाइक सवार किशोर का गला कटा,हुई दर्दनाक मौतlAZAD VIP NEWS

रविवार, 26 जनवरी 2025 | 3:22:00 pm WIB Last Updated 2025-01-26T09:52:19Z
    Share
संवाद AZAD VIP NEWS (जौनपुर): 
सरायख्वाजा क्षेत्र के लपरी गांव के मिट्टू का 16 वर्षीय पुत्र अभिषेक खेतासराय के गुरदौली गांव स्थित अपने ननिहाल में रहता था। रिश्ते में नाना लगने वाले मनोज कुमार के पुत्र आदर्श के साथ अमरेथुआ गांव से चावल लेकर बाइक से लौट रहा था।साथियों संग बकरी चरा रहे गांव के ही वृद्ध वंशराज राजभर उधर से गुजर रहे गांव के ही रिजवान की स्कूटी पर बैठ गए। वह हंसिया लगी लग्गी कंधे पर रखे थे। बेशव नदी के पास विपरीत दिशा से आ रहे अभिषेक का गला हंसिया में
फंसकर किनारे कट गया। अभिषेक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। आदर्श बाल-बाल बच गया। गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्वजन व पुलिस को दी।

रोते-बिलखते स्वजन व पुलिस मौके पर पहुंच गई। अभिषेक को आनन- फानन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सौंधी ले जाया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते
हुए जिला अस्पताल भेज दिया। वहां पहुंचने पर डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मनोज कुमार ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपित रिजवान व वंशराज राजभर को दबिश देकर रात में ही गिरफ्तार कर लिया। शव कब्जे में लेकर पुलिस ने आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूर्ण की।
AZAD VIP NEWS 
×
New Update Just Now Refresh