-->

Notification

×

Iklan

जौनपुर में बाइक सवार बदमाशों में रोडवेज कर्मी के कंडक्टर को मारी गोली!

रविवार, 26 जनवरी 2025 | 3:30:00 pm WIB Last Updated 2025-01-26T10:00:30Z
    Share
सरायख्वाजा थाना AZAD VIP NEWS 
क्षेत्र के कुहियां गांव में शनिवार देर शाम बदमाशों ने एक रोडवेजकर्मी पर गोली चला गांव में दहशत फैला दी। कुहियां निवासी रवि यादव उर्फ मिंटू रोडवेज में कंडक्टर के पद पर कार्यरत हैं। हमला उस समय हुआ जब वह ड्यूटी से लौटकर अपने घर जा रहे थे। रवि जौनपुर से बस द्वारा कोईरीडिंहा बाजार पहुंचे। वहां से अपनी मोटरसाइकिल लेकर घर की ओर जा रहे थे। रास्ते में चकमालूदी बस्ती के पास वह थोड़ी देर के लिए रुके, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश अज्ञात युवक वहां आए और अचानक गोली चला दी।
गोली उनके पैर में लगी, जिसके बाद वह घायल होकर गिर पड़े। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार चल रहा है। घायल की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। हमले के बाद बदमाश मल्हनी की तरफ फरार हो गए। घटना से आक्रोशित ग्रामीण बदमाशों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सरायख्वाजा थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रहे हैं।
AZAD VIP NEWS 
×
New Update Just Now Refresh