-->

Notification

×

Iklan

महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए थानों पर मेडिकल सेंटर बनकर तैयारl मैसर्स हरिशंकर सिंह

गुरुवार, 16 जनवरी 2025 | 2:34:00 pm WIB Last Updated 2025-01-16T09:18:42Z
    Share
सिकरारा।प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेले का आगाज हो चुका है,मकर संक्रांति पर लाखों की तादात में श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान किये है,महाकुंभ में श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो, 
दुर्घटना होने पर तत्काल स्वास्थ्य सुविधा मिल सके, इसके लिए प्रयागराज से सटे जनपदों और उससे जुड़े रूट के थानों में आकस्मिक प्राथमिक चिकित्सा हेतु अस्थाई मेडिकल सेंटर बनकर तैयार हो गए है।जनपद के खुटहन ,सुजानगंज, पँवारा,और सिकरारा थाना परिसर के मेडिकल सेंटर पूर्णतः बनकर निर्धारित डेडलाइन के अंदरआकर्षक रंगरोगन के साथ तैयार हो गया है,कार्यदाईसंस्था उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड ने विभाग को उक्त मेडिकल सेंटरहैंडओवर भी कर दिया गया है,शीघ्र ही उक्त मेडिकल सेंटरों पर चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की जाएगी।
मेसर्स हरिशंकर सिंह पुत्र आशीष सिंह 
मो.8707790874
AZAD VIP NEWS 
×
New Update Just Now Refresh