-->

Notification

×

Iklan

जौनपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष में मारपीट 12 घायल

गुरुवार, 16 जनवरी 2025 | 2:52:00 pm WIB Last Updated 2025-01-16T09:24:03Z
    Share
सिकरारा (जौनपुर)
मधईपुर गांव में एक दिन पहले मंगलवार को क्रिकेट मैच खेलते समय बच्चों के बीच हुआ मामूली विवाद दूसरे दिन बुधवार को खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनो पक्षों द्वारा मारपीट के दौरान जमकर लाठी, डंडा व धारदार हथियार चलाया गया। जिसमें 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। दोनो पक्षों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। 
आरोप है कि उक्त गांव निवासी कन्हैया लाल बिंद और राम उजागिर बिंद के घर के लड़के मंगलवार को क्रिकेट मैच खेलने के दौरान ही विवाद हुआ था। उसी मामले को लेकर बुधवार को दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गया। मारपीट में एक पक्ष से कन्हैया लाल बिंद उनकी पत्नी गेना देवी, उनकी पुत्रियां रिया, माधुरी, रंजू व राधा को गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि भतीजा विपिन, भतीजी आंचल व भाई की पत्नी कौशल्या को भी हल्की चोट लगी है। दूसरे पक्ष से राम उजागिर बिंद, गुलाब बिंद, प्रीतम देवी व सुनीता बिंद को चोट लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकरारा भेज दिया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
AZAD VIP NEWS 
×
New Update Just Now Refresh