सिकरारा संवाद AZAD VIP NEWS:थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पति पर दारू पीकर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर कठोर कार्रवाई की मांग की। युवती ने बताया कि हमारी शादी 8 वर्ष पहले हुई थी हमारे दो बच्चे हैं, पति दारू पीकर आएदिन मारते पीटते हैं, थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह तत्काल आरोपित पति को थाने पर बुलाकर डांट फटकार लगाने के पश्चात दोनों को समझाबुझाकर घर भेज दिए! थानाध्यक्ष के इस अनोखी पहल की लोग सराहना कर रहे है।
AZAD VIP NEWS