जौनपुर सिंगरामऊAZADVIPNEWS।स्थानीय पुलिस ने नाबालिक लड़की को भगा ले जाने के आरोपी को मंगलवार की सुबह कुशहा बाजार के बघाड़ी मोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बीते बुधवार को थाने में तहरीर दी थी कि मेरी नाबालिक पुत्री को बदलापुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी सुजीत गौतम पुत्र भागीरथी गौतम बहला फुसला के भगा ले गया है,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी।थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर मंगलवार की सुबह कुशहा बाजार से गिरफ्तार कर लड़की को उसके परिजनों को सौंप कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
AZAD VIP NEWS