-->

Notification

×

Iklan

ट्रेन से कटकर मृत युवक की दूसरे दिन हुई शिनाख्त!

मंगलवार, 14 जनवरी 2025 | 1:20:00 pm WIB Last Updated 2025-01-14T07:50:24Z
    Share
संवाद बदलापुरः जफराबाद- सुलतानपुर रेलखंड पर श्रीकृष्णानगर रेलवे स्टेशन (बदलापुर) के पश्चिम विठुआ कला गांव में रविवार की देरशाम ट्रेन से कटकर मृत पाए गए व्यक्ति की सोमवार को शिनाख्त हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने बताया कि उसकी पहचान उसी गांव के निवासी 42 वर्षीय भीमसेन के रूप में उसके स्वजन ने जिला अस्पताल जाकर मोर्चरी में रखा शव देखकर की। उसकी मौत पटरी पार करते समय किसी ट्रेन की चपेट में आने से हुई थी। शिनाख्त के बाद विधिक प्रक्रिया पूरी की गई।
AZAD VIP NEWS 
×
New Update Just Now Refresh