सिकरारा संवाद AZAD VIP NEWS।
थाना क्षेत्र के सतलपुर गांव में कतिपय लोगों द्वारा नीलगाय(घड़रोच)काटे जाने का मामला प्रकाश में आया है,उक्त नीलगाय काटे जाने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस मौके पर पहुँचकर कार्रवाई में जुट गई।
उक्त गांव के संदीप पाण्डेय ने थाने पर लिखित तहरीर दी कि उनके गांव के सुनसान बगीचे में कतिपय लोगों द्वारा नीलगाय(घड़रोच) काटा जा रहा है,काटने वाले पड़ोस के गांव के एक व्यक्ति के कहने पर आए थे,इस मामले से सम्बंधित वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है,तहरीर मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह मौके पर पहुँचकर मामले की छानबीन करने के साथ पशुचिकित्सक बुलाकर जांच में जुट गए साथ इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में जुट गए है।
AZAD VIP NEWS