-->

Notification

×

Iklan

किशोरी से छेड़खानी व मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तारबाजार से लौटते समय मनबढ़ ने छेड़खानी की उलाहना देने पर भाई बहन की कर दी थी पिटाई

गुरुवार, 23 जनवरी 2025 | 4:40:00 pm WIB Last Updated 2025-01-23T11:11:06Z
    Share


सिकरारा  AZAD VIP NEWS।थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी से कतिपय मनबढ़ों द्वारा छेड़खानी व मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी बुधवार शाम बाजार से लौट रही थी तभी भरथीपुर गांव के मनबढ़ युवक सचिन ने रास्ते मे रोककर छेड़खानी की।पीड़िता घर आकर अपने भाई के साथ उसके घर उलाहना देने पहुँची तो मनबढ़ उसे व उसके भाई के साथ मारपीट किये जिसे भाई बहन घायलावस्था में देरशाम थाने पहुँचकर तहरीर दिए।थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह मिली तहरीर के आधार पर सचिन व शुभम पुत्रगण राजनाथ,व राजनाथ के विरुद्ध छेड़खानी व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मौके से सचिन व शुभम को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गए।
AZAD VIP NEWS 
×
New Update Just Now Refresh