-->

Notification

×

Iklan

तीन वाहन चोर गिरफ्तार,छह बाइक बरामद

बुधवार, 15 जनवरी 2025 | 1:05:00 pm WIB Last Updated 2025-01-15T07:36:07Z
    Share
जौनपुर खुटहन : थाना पुलिस ने गश्त के दौरान
सोमवार को आधी रात में वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनके तीन साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। आरोपितों के पास से चोरी की छह बाइकें बरामद हुई। फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।
थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह हमराहियों के साथ रात त में गश्त पर निकले थे। करीब डेढ़ बजे टीम पट्टीनरेंद्रपुर मार्ग पर थी, तभी सुराग मिला कि रसूलपुर गांव स्थित सामुदायिक शौचालय के पास करीब आधा दर्जन बाइक के साथ छह युवक संदिग्ध स्थिति में खड़े हैं। वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने तत्परता के साथ पहुंचकर घेराबंदी कर तीन को धर दबोचा, जबकि उनके तीन अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गए। मौके पर पुलिस को छह बाइक मिली। गिरफ्तार आरोपितों में बदलापुर के खजुरन निवासी सनी पाल, बक्शा के 
खरौना निवासी अमित चौहान व खुटहन के पिलकिल्ला निवासी सिकंदर निषाद हैं। मांगे जाने पर आरोपित बाइक के कागजात नहीं दिखा सके। सख्ती से पूछताछ करने पर स्वीकार
किया कि बरामद सभी बाइक विभिन्न स्थानों से चोरी की गई है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया।

में थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ आरोपितों ने अपने फरार साथियों के नाम व पता बताए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है। शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा l 
AZAD VIP NEWS
×
New Update Just Now Refresh