विकासखण्ड स्थित सभागार में खण्ड विकास अधिकारी सर्वेशमोहन श्रीवास्तव की देखरेख व ब्लाक प्रमुख संजय सिंह के नेतृत्व में स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के जरिए
ग्रामीणों को उनकी संपत्ति का स्वामित्व प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाया गया। कार्यक्रम मे अपने सम्बोधन में ब्लाक प्रमुख ने कहा कि स्वामित्व योजना ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करने और स्वामित्व प्रमाण पत्र (घरौनी) वितरित करने की एक महत्वपूर्ण जन-कल्याणकारी योजना है। इसके तहत ग्रामीणों को उनकी जमीन और घर का स्वामित्व प्रमाण पत्र दिया जा रहा है, जो उनके आत्मनिर्भरता और स्वाभिमान से जीवन जीने की एक अनूठी पहल है।विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य अजय मिश्रा ने स्वामित्व योजना की सराहना करते हुए कहा है ग्रामीण अंचल के लोगों के लिए यह
महत्वपूर्ण उपलब्धि है।कार्यक्रम में छह ग्राम पंचायत से मौजूद लाभार्थियों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किया गया।इस दौरान समाजसेवी धीरू सिंह,सहायक विकास अधिकारी,नवीन यादव,के के मिश्रा,ब्रह्मजीत सिंह,ग्राम पंचायत सचिव प्रदीपशंकरश्रीवास्तव कुणाल मिश्रा राजकुमार पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
AZAD VIP NEWS