विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में पति, सास, ससुर, ननद पर दहेज हत्या व साक्ष्य नष्ट करने का मुकदमा दर्ज
सिकरारा संवाद।
थाना क्षेत्र के मलसिल गांव में शनिवार को संदिग्ध स्थिति में मृत विवाहिता के मामले में मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने पति,सास ससुर व ननद पर दहेज की मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करते हुए हत्या व शव जलाकर साक्ष्य नष्ट करने सम्बन्धी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है,पुलिस नामजद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश डालकर तलाश में जुटी हुई है।
उक्त गांव के योगेश कुमार गौतम की 24 वर्षीया पत्नी पिंकी की शनिवार भोर घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी,ससुराल वालों का कहना था कि शुक्रवार शाम को वह अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर ली थी,देर रात में अचानक तबियत बिगड़ने पर वे अस्पताल ले गए जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई,जबकि मायके वालों का कहना था कि वे दहेज की मांग कर अक्सर प्रताड़ित करते थे इस सम्बंध में कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा था,मृतका का मायका इसी थाना के नेवढ़िया (सिरसी) गांव में है ।मृतका के एक तीन वर्ष की पुत्री व एक डेढ़ वर्ष का बेटा भी है।
मृतका मां संगीता की तहरीर पर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह मृतका के पति सहित चार के विरूद्ध दहेज हत्या व शव जलाकर साक्ष्य नष्ट करने से सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए जगह जगह दबिश डालने में जुट गए।
AZAD VIP NEWS