-->

Notification

×

Iklan

बीपी की गोलियां खाते युवक ने वीडियो किया वायरल,दूसरे दिन खेत मे मिला शव,

गुरुवार, 23 जनवरी 2025 | 3:39:00 pm WIB Last Updated 2025-01-23T10:10:06Z
    Share


सिकरारा संवाद AZAD VIP NEWS

थाना क्षेत्र के मनिकापुर गांव में बुधवार दोपहर एक खेत मे 30 वर्षीय युवक का संदिग्ध स्थिति में शव मिलने से सनसनी फैल गई।पुलिस मौके से शव बरामद कर पोस्टमार्टम को भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई।मृतक पहचान का प्रशांत मिश्रा पुत्र सूर्यप्रकाश मिश्र बारी बरहता मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के रूप में हुई है।बताया जाता है कि प्रशांत मंगलवार सुबह नौ बजे किसी बात से नाराज होकर घर से पैदल ही निकल गए थे।उसी दिन
 दोपहर ढाई बजे परिजनो के मोबाइल पर प्रशांत का एक वीडियो आया जिसमे वह लगातार ब्लड प्रेशर की गोलियां पत्तों से निकालकर खाता दिख रहा है,वीडियो देख परिजन उसके मोबाइल पर काल किया तो कोई जबाब नही आया तो परिजन परेशान हो गए और उसकी खोजबीन में जुट गए देर रात तक खोजबीन के बाद बुधवार सुबह मछ्लीशहर कोतवाली में सूचना देने के बाद पुनः खोजबीन में जुट गए,मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे करीब मृतक के घर से करीब आठ किमी दूर सिकरारा थाना क्षेत्र के मनकापुर गांव में एक खेत मे उसका शव देखा गया,तो ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष अमित सिंह एसआई रामनिवास मयपुलिस फोर्स मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।मृतक एक निजी स्कूल में रात में चौकीदार की नौकरी करता था,मृतक के दो बच्चे है,एक पांच साल बेटी व तीन साल का बेटा है,शादी छह वर्ष पूर्व हुई थी।
AZAD VIP NEWS 
×
New Update Just Now Refresh