-->

Notification

×

Iklan

विद्युत बकाए की वसूली करने गए कर्मियों से मनबढ़ों ने की मारपीट गुस्साए कर्मी पहुँचे थाने,दी तहरीर

शनिवार, 18 जनवरी 2025 | 9:03:00 pm WIB Last Updated 2025-01-18T15:33:59Z
    Share

सिकरारा । थाना क्षेत्र के बेलसडी गांव में शुक्रवार दोपहर कैम्प के दौरान बकाया वसूली करने गए कर्मी की मनबढो जमकर पिटाई की।साथी की पिटाई से गुस्साए कर्मी अधिकारियों संग थाने पहुँचकर मनबढ़ों के विरुद्ध तहरीर दी।पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच में जुट गई।
उक्त गांव में शुक्रवार को वसूली कैम्प लगा था, 
उपकेंद्र के अवरअभियंता मुलायम सिंह यादव के साथ सहयोगी संविदाकर्मी गांव में बड़े बकाएदारो के यहाँ बिल जमा कराने के लिए विच्छेदन की कार्रवाई कर रहे थे तभी कतिपय मनबढ़ युवक अधिकारियों व कर्मियो के साथ गाली गलौज करते हुए दो संविदा वीरेंद्र कुमार गौतम व धर्मेंद्र कुमार गौतम को गाली गुप्ता व जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए पिटाई कर दिए। साथी कर्मियों की पिटाई से नाराज कर्मी एसडीओ एसपी पटेल,व जेई मुलायम सिंह यादव के साथ थाने पहुँचकर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह को तहरीर दिए,पुलिस मामले की जांचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर कर्मियों का गुस्सा शांत हुआ, संविदाकर्मियों ने कहा यदि इस मामले में उचित कार्रवाई नही की गई तो वे साथी को न्याय दिलाने व भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए संघर्ष करेंगे।
AZAD VIP NEWS 
×
New Update Just Now Refresh