सिकरारा । थाना क्षेत्र के अजोसी गांव में बैंक से लोन के पैसे वसूलने गए बैंक मैनेजर से मनबढ़ ने मारपीट करते हुए ईट से वार कर सिर फोड़ दिया।घायल बैंक कर्मी थाने पहुँचकर तहरीर दी,पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
मिर्जापुर निवासी शिवनन्दन सरोज मछलीशहर कस्बे में जंघई रोड पर उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के ब्रांच मैनेजर है।वे बुधवार 11 बजे अपने सहयोगी रिकवरी कर्मी रविप्रताप सिंह के साथ बाइक से थाना क्षेत्र के अजोसी गांव ओमप्रकाश मौर्य के घर पहुँचे,उनकी पत्नी के नाम से तीस हजार का लोन था,जिसकी 52 किश्त बनी थी उसमें से 11 किश्त जमा हो गया था,4 किश्त बाउंस हो जाने पर बैंककर्मी बकाया करीब साढ़े बाइस हजार रुपये जमा कराने को कहे थे , पहले से तय बातचीत के
बाद बुधवार को ब्रांच मैनेजर उनके घर पहुँचे तो पता चला कि उनकी पत्नी गांव के इंटरकालेज में खाना बनाती है वही गई है,वे उक्त कालेज गए वहाँ गेट पर करीब तीन घण्टे इंतजार के बाद दोनो पहुँचे,आरोप है पैसा जमा कराने को लेकर दोनो में कहासुनी होने लगी इस बीच उक्त महिला के पति ने बैंक मैनेजर के सिर पर वार कर दिए जिससे उनके सिर में गम्भीर चोट आई।पीड़ित थाने पहुँचकर तहरीर दिए,पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच में जुट गई।
AZAD VIP NEWS