जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक का शव थानागद्दी बाजार से कुछ दूरी पर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि युवक की सिर कुचकर हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और इस वारदात के कारणों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव की पहचान शुरू की। पुलिस ने मृतक के कपड़े और रात में लावारिस हालत में मिली बाइक के आधार पर शव की शिनाख्त की। मृतक की पहचान थानागद्दी बाजार के निवासी असलम (35 वर्ष) के रूप में हुई।
बाजार में थी दुकान
पुलिस जांच में पता चला कि असलम जलालपुर क्षेत्र के पराऊगंज बाजार में चूड़ी की होलसेल दुकान चलाता था। उसकी हत्या किसने और क्यों की, इस बारे में लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। हालांकि, हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है।
मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं और इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर काम करना शुरू कर दिया है। हत्या की वजह व्यापारिक रंजिश, व्यक्तिगत विवाद या अन्य कोई कारण हो सकता है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
AZAD VIP NEWS