सिकरारा। क्षेत्र के सतलपुर गांव में रविवार की देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर मनबढ़ों ने एक युवक को कुल्हाड़ी, सरिया और लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया। हमले में युवक के दोनों हाथ पैर टूट गए। पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आशीष के पिता रामअकबाल यादव ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि
उनका बेटा आशीष यादव (27) रविवार की शाम बाजार से घर जा रहा था। रास्ते में गांव निवासी शेरू, छोटू, मंगरु और कुछ अन्य साथी हथियार, सरिया, लाठी डंडे से उनके लड़के को मार पीटकर घायल कर दिया। इससे उसके दोनों हाथ पैर टूट गए। वह घायल बेटे को लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल गए तो वहां भी पुलिस की लिखा पढ़ी का हवाला देते हुए इलाज से इन्कार कर दिया। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रविवार की रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
AZAD VIP NEWS