वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवको की तलाशी ली गई तो अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। दो अभ्युक्तों को पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ की। सूत्र बता रहे हैं कि अवैध असलहों से जुड़ी पुख्ता जानकारी पुलिस को मिली है।
शाहगंज में अवैध तमंचा व कारतूस के साथ क्षेत्र के दो स्थानों से चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस दो अभियुक्त को सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह के मुताबिक सोमवार की सुबह आजाद पुलिया समीप उपनिरीक्षक चन्द्र भान यादव व निजमापुर नहर पुलिया समीप उपनिरीक्षक प्रद्युम्न मणि त्रिपाठी द्वारा वाहन चेकिंग जारी थी। उसी दौरान दो संदिग्ध युवक को देखकर जमा तलाशी लिया गया।
दोनों युवक के पास से एक - एक तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन लोगों ने अपना नाम पता पूरे आजम निवासी रत्न गौतम पुत्र राम सूरत गौतम व दूसरे ने क्षेत्र के अख्खीपुर गांव निवासी अरुण कुमार बिंद पुत्र राम जियावन बिंद बताया कोतवाली पुलिस ने दोनों को अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजिकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।
Azad vip news