-->

Notification

×

Iklan

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक!

गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 | 12:27:00 pm WIB Last Updated 2024-12-19T06:57:04Z
    Share
जफराबाद थाना क्षेत्र के रत्तीपुर गांव में 34 वर्षीय युवक की लाश घर से एक किलोमीटर दूर सुनसान बगीचे में पेड़ से लटकती हुई मिली। बुधवार को सुबह ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना परिजनों को तथा पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर प्रभारी सीओ सिटी तथा फॉरेंसिक टीम भी पहुंचकर जांच पड़ताल किया।

जफराबाद थाना क्षेत्र के रत्तीपुर गांव निवासी धर्मेंद्र यादव (34) एक प्राइवेट बैंक में फाइनेंस का कार्य करता था।

मंगलवार को सुबह रोज की तरह अपनी बाइक से सुबह साढ़े नौ बजे जौनपुर शहर के लिए निकला। देर शाम तक घर नहीं लौटा। मंगलवार की रात करीब दस बजे पत्नी सुनीता ने फोन पर हाल पूछने के लिए बात किया। धर्मेंद्र ने आखिरी बार 10 बजे के करीब थोड़ी देर में घर आने की बात कहा। 11 बजे रात को पत्नी सुनीता ने पुनः फोन लगाया तो फोन नही उठा।

सुबह धर्मेंद्र यादव की लाश घर से लगभग एक किलोमीटर दूर रत्तीपुर गांव में बगीचे में पेड़ की डाली से लटकता हुआ मिला। लाश के बगल में बाइक तथा हेलमेट एवं जेब में मोबाइल पाया गया। गांव वाले दबी जुबान से हत्या होने की बात करते रहे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धर्मेंद्र अपने पांच भाइयों में सबसे छोटा है। 7 वर्ष पूर्व इनकी शादी मंड़ियाहूं थाना क्षेत्र के मकदूमपुर की सुनीता से हुई थी। एक 5 वर्ष का पुत्र युवराज है।

घटना स्थल पर ही मृतक की माता शांति देवी, पत्नी सुनीता और भाई जितेंद्र रोते बिलखते बेसुध हो जा रहे थे। थाना प्रभारी जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्म हत्या का ही प्रतीत हो रहा है। फिर भी हर पहलू से जांच की जा रही है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
AZAD VIP NEWS
×
New Update Just Now Refresh