-->

Notification

×

Iklan

बकरी निगल रहे अजगर को 112 पुलिस ने पकड़कर नदी में छोड़ा

रविवार, 22 दिसंबर 2024 | 6:29:00 pm WIB Last Updated 2024-12-22T12:59:35Z
    Share

सिकरारा। रविवार को क्षेत्र के ताहिरपुर गांव स्थित शारदा सहायक नहर पुलिया के समीप झाड़ी में चर रही एक बकरी को अचानक एक अजगर निगलते ग्रामीणों की नजर पड़ गई।
स्थानीय लोग 112 पुलिस को फोन कर बकरी को अजगर के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश में लग गए, ग्रामीणों की सूचना पर 2346 नम्बर की पुलिस मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों के सहयोग से बकरी को अजगर के चंगुल से छुड़ाने के साथ उक्त अजगर को बोरे में भरकर सई नदी ले जाकर छोड़ दिये।
AZAD VIP NEWS 
×
New Update Just Now Refresh