सिकरारा (जौनपुर): सर्दी बढ़ने के साथ ही चोरों की चांदी हो गई है। झिम्मलगंज बाजार में रविवार की रात चोर शटर चांड़कर चार दुकानों से करीब 2.50 लाख नकद व हजारों रुपये के सामान समेट ले गए। दुकानदारों से तहरीर लेकर पुलिस चोरों का पता लगाने में जुटी है।
बेलगहन निवासी पूर्व प्रधान विजय कुमार यादव उर्फ बबलू की बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से शटर चांड़कर घुसे चोर कैश बाक्स में रखे 1.50 लाख रुपये उठा ले गए। इसी गांव के निवासी आदित्य कुमार मौर्य के मेडिकल स्टोर से चोर काउंटर में रखे आठ हजार रुपये चोरी कर लिए।
अनिल कुमार अग्रहरि की हार्डवेयर की दुकान से चोर 30 हजार रुपये नकद व हजारों रुपये मूल्य के बर्तन समेट ले गए।
हसनपुर गांव निवासी संदीप अग्रहरि की इलेक्ट्रानिक व मोबाइल की दुकान से चोरों ने 60 हजार रुपये पार कर दिया। सोमवार को आसपास के लोगों ने शटर टूटा देखकर दुकानदारों को सूचना दी।
घर से आए पीड़ित दुकानदारों ने निरीक्षण करने के बाद यूपी- 112 पर पुलिस को अवगत कराया। थाने के उप निरीक्षक कमलेश कुमार तिवारी ने हमराहियों के साथ पहुंचकर मौका मुआयना किया। इन दिनों चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से कारोबारी व गृह स्वामियों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। Azad vip news