-->

Notification

×

Iklan

Jhansi Medical College: झांसी अग्निकांड मे जिंदा जले 10 बच्चे, छह की शिनाख्त!

शनिवार, 16 नवंबर 2024 | 8:24:00 pm WIB Last Updated 2024-11-17T06:04:33Z
    Share


 झांसी अस्पताल में आग के पीड़ित कुलदीप और उनकी पत्नी ने बताया10 दिन पहले उनको बेटा हुआ था. मंगलवार को झांसी मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया. रात में वह अपनी पत्नी के साथ लॉबी में बैठे थे. वे इंतजार में थे कि नर्स बच्चे को दूध पिलाने के लिए उसका नाम पुकारेगी. तभी आग लग गई. तीन बच्चों को उसने बचाया. खुद उसका हाथ जल गया. लेकिन, उसका बेटा कहां है, कोई जानकारी नहीं मिल पा रही. कोई बता दे कि बच्चा जिंदा है या नहीं. उसकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.


उत्तर प्रदेश के झांसी में रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु वार्ड में रात के 10 बजे के करीब आग लग गई. इस घटना में कम से कम 10 नवजातों की मौत हो गई. इस घटना में 16 से अधिक बच्चे झुलस गए. घटना के वक्त वार्ड में 49 बच्चों का इलाज चल रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 37 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर घटना को लेकर दुःख  जाहिर की है. उन्होंने अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के तीन स्तरीय जांच कमेटी बैठाई है.


उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने घटना स्थल पहुंच गए हैं. आग लगने की घटना के पीछे कारण को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से संभव है कि ये आग लगी हो. उन्होंने बताया कि जांच मे जो भी दोषी सामने आएगा, उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे. वहीं, उन्होंने इलाजरत बच्चों को वर्ल्ड क्लास मेडिकल सुविधा दी जाएगी.


झांसी के अस्पताल आग लगने के बाद सीएम योगी ने कमिश्नर और डीआईजी और स्थानीय पुलिस को मामले की जांच कर 12 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि इस ⁠मामले की मजिस्ट्रेट इंक्वायरी भी की जाएगी. वहीं, स्वास्थ्य विभाग भी इस मामले की जांच कर रहा है.

 प्रधान प्रमुख संपादक 

आजाद यादव की रिपोर्ट



×
New Update Just Now Refresh