-->

Notification

×

Iklan

ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, परिजनों में कोहराम!

रविवार, 17 नवंबर 2024 | 5:12:00 pm WIB Last Updated 2024-11-21T09:10:39Z
    Share
बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के श्री कृष्णा नगर रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार की रात लगभग 11:30 बजे रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

जानकारी के मुताबिक बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के बडेरी गांव निवासी 68 वर्षीय रामनारायण पाठक पुत्र कमला प्रसाद पाठक गुरुवार की रात लखनऊ से घर लौट रहे थे। श्री कृष्णा नगर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दिया। वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

 श्याम बहादुर यादव
    की रिपोर्ट
×
New Update Just Now Refresh