सिकरार।
जौनपुर - रायबरेली राजमार्ग पर खानापट्टी गांव के मोड के पास शुक्रवार की शाम सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि तीन को हल्की चोट लगी है। दुर्घटना में एक कार व बुलेट मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
गुलजारगंज बाजार निवासी आसिफ रजा अपने चचेरे भाई अफसर अली बुलेट मोटरसाइकिल से जौनपुर शहर से गुलजारगंज बाजार की तरफ आ रहे थे खानापट्टी गांव के समीप प्रतापगढ़ से वाराणसी जा रहे जयपुर
राजस्थान निवासी राघवेंद्र सिंह राठौर 75 वर्ष,(सेवानिवृत्त चीफइंजीनियर विद्युत विभाग)की कार से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में आसिफ रजा 42 वर्ष व और अफसर अली 26 वर्ष बुरी तरह घायल हो गए, जबकि कार चला रहे राघवेंद्र सिंह व उनकी पत्नी अर्चना सिंह 70 वर्ष, व सास चंद्रप्रभा 88 वर्ष बाल बाल बच गई।वे बेल्हा प्रतापगढ़ अपनी ससुराल से वापस लौट रहे थे, उन्हें मामूली चोट आई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता उपनिरीक्षक विजयकुमार मयफोर्स मौके पर पहुँचकर एम्बुलेंस बुलाकर ने घायल युवकों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए।
सुशील सिंह रिपोर्ट