सिकरारा। स्थानीय थाने की पुलिस ने एक गांव से नाबालिग को भगाने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई।थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि बीते माह 15 अक्तूबर की शाम थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने तहरीर दी थी कि उसकी नाबालिग बेटी को गांव का ही एक युवक जबरन कही भगा ले गया,पुलिस मिली तहरीर के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की खोजबीन शुरू कर दी।शनिवार को मुखबिर की सूचना पर उक्त मुकदमे के वांछित रविगौड़ पुत्र प्रदीप गौड़ निवासी समसपुर सिकरारा थाना,को सिकरारा चौराहे से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गए।
सुशील सिंह की रिपोर्ट