बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के सराय त्रिलोकी मोड़ के पास गुरुवार को कार सवार बदमाशों ने उदपुर घाटमपुर गांव निवासी 27 वर्षीय हर्षित सिंह उर्फ साहिल सिंह पुत्र अवनीश सिंह को बुरी तरह मारपीट कर सड़क किनारे फेक कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में एसपी ग्रामीण जौनपुर शैलेंद्र सिंह ने शुक्रवार को बयान जारी करते हुए बताया कि साहिल हत्याकांड के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर तीन अभियुक्ततो को हिरासत में लिया गया है। पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करेगी। उधर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार के लिए रामघाट लेकर गई, जहां पर परिजनों ने शव को घर ले जाने की जिद करने लगे। खबर संकलन तक शव का अंतिम संस्कार नहीं हुआ। पुलिस प्रशासन के अधिकारी पर परिजनों को समझाने बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।
श्याम बहादुर यादव की रिपोर्ट