-->

Notification

×

Iklan

टैंकर से कुचलकर बाइक सवार तीन की मौत! Azad vip news

मंगलवार, 19 नवंबर 2024 | 1:40:00 pm WIB Last Updated 2024-11-19T08:11:07Z
    Share
सिकरारा के आनापुर गांव के समीप जौनपुर प्रयागराज हाइवे पर हुआ हादसा,
एक ही गांव के थे तीनों मृतक कैटरिंग का काम करते थे

सिकरारा । जौनपुर प्रयागराज हाइवे पर आनापुर गांव के समीप सोमवार देर शाम एक टैंकर से कुचलकर बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।तीनो एक ही गांव के रहने वाले है,सभी कैटरिंग का काम करके वापस घर लौट रहे थे, टक्कर इतना जोरदार था कि तीनों के शव क्षतविक्षत हो गए।घटना की सूचना पाकर सीओ सदर परमानन्द कुशवाहा, थानाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता मयफोर्स मौके पर पहुँचकर क्षतविक्षत शवो को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया,टैंकर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया,सूचना पाकर रोते बिलखते परिजन थाने पर पहुँच गए।
थाना क्षेत्र के अलीशाहपुर गांव के राजबहादुर बिंद उर्फ दरोगा 28वर्ष कैटरिंग का काम करते है।सोमवार शाम छह बजे करीब वे अपने सहयोगी गांव के ही सूरज बिंद 19 वर्ष पुत्र राम प्रकाश बिंद,रवि बिंद 16 वर्ष पुत्र रामा बिंद के साथ अपनी स्प्लेंडर बाइक से मछ्लीशहर की तरफ से घर लौट रहे थे तभी जौनपुर प्रयागराज हाइवे पर आनापुर डमरुआ लिंक मार्ग के समीप सामने से आ रहे टैंकर वाहन की चपेट में आ गए।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतना जोरदार था तीनो के शव क्षत विक्षत हो गए।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँचकर तीनो के शवों को मर्चरी हाउस भेजवाया दिया।इस दौरान मौके पर जाम लग गया। भीड़ का फायदा उठाकर टैंकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।पुलिस आवागमन दुरुस्त कराकर टैंकर को कब्जे में ले लिए।घटना की सूचना मिलने पर रोते बिलखते परिजन प्रधानपति फुन्नीलाल सरोज के साथ थाने पर पहुँच गए।
×
New Update Just Now Refresh