-->

Notification

×

Iklan

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकती मिली नवविवाहित की लाश!

रविवार, 17 नवंबर 2024 | 5:14:00 pm WIB Last Updated 2024-11-17T11:44:50Z
    Share
महराजगंज (जौनपुर) 
थाना क्षेत्र के रामकोला गांव में नवविवाहित महिला की लाश फांसी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस ने बरामद किया है। उक्त गांव निवासी प्रमोद कुमार निषाद की 22 वर्षीय पत्नी नीलम निषाद की लाश घर के एक कमरे में दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटकी हुई रात्रि लगभग 1 बजे देखी गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते थानाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अगस्त 2023 में इसका विवाह हुआ था और मृतका ने अपने पिता से देर रात फोन पर बात भी किया था। फिलहाल अब तक फांसी पर लटकीं हुई उसकी लाश की घटना संदिग्ध प्रतीत होती है। पुलिस अभी भी मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।
 श्याम बहादुर यादव रिपोर्ट 
×
New Update Just Now Refresh