-->

Notification

×

Iklan

वाराणसी में सुबह- सुबह तड़तड़ाई गोलियां!

गुरुवार, 14 नवंबर 2024 | 11:14:00 am WIB Last Updated 2024-11-14T05:45:59Z
    Share
karhal by election News:डिम्पल की रैली मे यादव,ठाकुर,ब्राह्मणो ने बताई सच्चाई, किसको करेंगे वोट!
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में राजवाड़ी हवाई पट्टी के समीप गुरुवार की भोर पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में बदमाश के दाएं पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश की पहचान गाजीपुर निवासी बहादुर पाल के रूप में हुई है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी ने बताया कि चौबेपुर थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा पुलिस फोर्स के साथ राजवाड़ी हवाई पट्टी के समीप चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान गाजीपुर की ओर से आए बाइक सवार एक युवक को पुलिस टीम ने रुकने को कहा तो वह तेजी से वाराणसी की ओर भागा। इस पर चौबेपुर थानाध्यक्ष ने सारनाथ थानाध्यक्ष विवेक त्रिपाठी को सूचना देते हुए बदमाश का पीछा किया। 
कुछ दूरी तक जाने के बाद बदमाश ने खुद को चौबेपुर और सारनाथ थाने की फोर्स से घिरा पाया तो फायरिंग करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। घायल बदमाश बहादुर पाल चेन छीनने और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था। उसका उपचार करा कर उससे पूछताछ कर उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
         
 प्रधान प्रमुख संपादक 
         आज़ाद यादव की रिपोर्ट
×
New Update Just Now Refresh