-->

Notification

×

Iklan

जौनपुर में आपसी रंजिश को लेकर दिन दहाड़े युवक की हत्या!

शनिवार, 16 नवंबर 2024 | 7:51:00 pm WIB Last Updated 2024-11-17T06:04:41Z
    Share


 कोतवाली क्षेत्र के बदलापुर-महराजगंज मार्ग स्थित सराय त्रिलोकी मोड़ के पास गुरुवार की अपरान्ह एक युवक की हत्या कर चार पहिया सवार बदमाशों ने शव फेंक कर फरार हो गये। खून से लथपथ पड़े युवक को देखते ही सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को सीएचसी ले गयी। जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौके पर सीओ प्रतिमा वर्मा सर्किल की पुलिस के साथ बदमाशों की धड़ पकड़ के लिए जगह-जगह दबिशें दे रही है। कोतवाली क्षेत्र के ऊदपुर घाटमपुर निवासी अवनीश सिंह का इकलौता पुत्र 26 वर्षीय हर्षित ऊर्फ साहिल सिंह को चार पहिया सवार बदमाशों ने घर उठा लिए। बेटे को घर से ले जाते देख मां चिल्लाते गाड़ी के पीछे भागी। लगभग एक घंटे बाद घर लगभग दो किमी दूर उक्त मोड़ के पास युवक को छोड़कर फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को सीएचसी ले गयी। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी। सोओ प्रतिमा वर्मा के नेतृत्व में पुलिस संभावित बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। मामले पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि कभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी।


 प्रधान प्रमुख संपादक 

आजाद यादव की रिपोर्ट


×
New Update Just Now Refresh