-->

Notification

×

Iklan

Jaunpur Crime:जौनपुर मे बेखौफ बदमाशों ने महिला का चैन छीनकर फरार!

रविवार, 10 नवंबर 2024 | 8:27:00 pm WIB Last Updated 2024-11-10T15:42:25Z
    Share
Jaunpur News: खड़ंजा का हो रहा था विरोध ग्रामीणों ने रातों-रात कर दिया खेल!
जौनपुर सिकरारा - बरईपार मार्ग पर शनिवार की रात मोटर साइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने महिला का सीने की चेन व पर्स छीन लिया। महिला का आरोप है कि पर्स में दस हजार नगदी सहित आवश्यक कागजात थे। 
बेलसडी गांव निवासी सत्य प्रकाश यादव अपनी पत्नी संजना यादव के साथ घरेलू सामान खरीदने शहर गए थे। रात वापसी के समय उक्त मार्ग पर देवीगंज बाजार में मुंह बांधे मोटर साइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने पत्नी के गले से सोने की चेन छीनने के साथ हाथ में लिया हुआ पर्स भी छीन लिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशो की तलाश में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के साथ सर्विलांस के जरिए बदमाशो की तलाश में जुट गए है।
 प्रधान प्रमुख संपादक 
आजाद यादव की रिपोर्ट
×
New Update Just Now Refresh