Bhadohi News: पुलिस अधीक्षक के अनुसार, तीनों दोबारा किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इसके पहले ही सभी गिरफ्तार कर लिए गए। उनके पास से नकदी सहित कई सामान बरामद हुए हैं। पुलिस उनके अन्य आपराधिक रिकाॅर्ड भी खंगाल रही है। दिवाली से ठीक एक दिन पहले हैप्पी दिवाली बोलकर बैंक मित्र को लूटने वाले तीन बदमाशों को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाइक सवार बदमाशों ने 30 अक्तूबर की शाम भीखमपुर में तमंचे के बल पर बैंक मित्र से एक लाख रुपये लूट लिए थे। गिरफ्तार बदमाश सैदाबाद प्रयागराज में लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। सुरियावां कोतवाली के मनकपुर, रोही निवासी शारदा प्रसाद मौर्या बैंक मित्र हैं। वे गांव में ही बैंक ऑफ बड़ौदा की फ्रेंचाइजी चलाते हैं। 30 अक्तूबर यानी दिवाली के ठीक एक दिन पहले बैंक से पैसा लेकर बाइक से घर जाते समय रास्ते में भीखमपुर के पास पीछे से पहले हैप्पी दिवाली बोला। बैंक मित्र ने जैसे ही बाइक रोकी बदमाशों ने तमंचा सटाकर उससे एक लाख रुपये लूट लिए। एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने मामले के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया था। टीम लगातार सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों की पहचान में जुटी थी। इस बीच पुलिस ने गुवाली नहर पुलिया के पास से तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम रोहित यादव निवासी लालापुर अर्जुनपट्टी, हण्डिया प्रयागराज, सूरज गौतम निवासी किचकिला, हंडिया प्रयागराज और नितेश पांडेय उर्फ मोमू निवासी रिखीपुर, हंडिया प्रयागराज बताया। पुलिस ने उनके पास लूट के 32 हजार नगद के साथ लूट के पैसे खरीदा गया आईफोन, तीन एंड्रायड फोन और दो पिस्टल के साथ फर्जी नंबर प्लेट की बाइक बरामद की। पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि तीनों बदमाशों ने लूट की बात स्वीकार की है। बदमाश अपना शौक पूरा करने के लिए लूट की घटना को अंजाम देते थे। तीनों बदमाश सैदाबाद, प्रयागराज में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इसी दौरान उनकी गिरफ्तारी की गयी है। बदमाशों की गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक सुरियावां अरविंद गुप्ता व एसओजी प्रभारी बृजेश सिंह और उनकी टीम रही। प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव की रिपोर्ट
Tag Terpopuler
Crime
(7)
औरैया यूपी
(7)
शाहजहांपुर यूपी
(5)
आगरा
(4)
लखनऊ यूपी
(4)
फिरोजाबाद यूपी
(3)
Uttar Pradesh
(2)
महाराजगंज
(2)
हाथरस यूपी
(1)