Azamgarh news:आजमगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के आराजीबाग मुहल्ले में रह रही विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर बीती देर रात लगभग 11 बजे किराए के मकान आत्महत्या कर ली। पति पूरी रात शव को लेकर बैठा रहा, सुबह पुलिस घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महराजगंज थाना क्षेत्र के हूंसेपुर गांव निवासिनी सीमा राजभर (22) पुत्री मिठाई ने एक साल पूर्व अजय राजभर से लव मैरिज की थी। इसके बाद वह शहर में किराए का मकान लेकर उसके साथ रहने लगी। लगभग 15 दिन पूर्व उसने नगर के आराजीबाग मुहल्ले में किराए पर कमरा लिया था और वह अपने पति अजय के साथ रहने लगी।
अजय गाड़ी चलाने का काम करता था। वैसे तो अजय प्रतिदिन देर से घर पहुंचता था, लेकिन बीती रात वह जल्दी घर पहुंच गया। देर रात 11 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में सीमा ने फांसी लगा ली। पति अजय ने उसके शव को उतारा और पूरी रात शव के पास बैठा रहा। शुक्रवार की सुबह 7.30 बजे उसने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी।
सूचना पर सीओ सिटी गौरव शर्मा और नगर कोतवाली प्रभारी शशिमौलि पांडेय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सीमा के पति अजय को लेकर कोतवाली आई। जहां उससे पूछताछ कर रही है।
AZAD VIP NEWS