-->

Notification

×

Iklan

शादी से लौट रहे डीजे संचालक से अज्ञात बदमाशों ने मारपीट,दो हजार नकदी छीनने का आरोप!azad vip news

रविवार, 24 नवंबर 2024 | 6:48:00 pm WIB Last Updated 2024-11-24T13:18:58Z
    Share
दो बदमाशों को दबोच कर जांच कर रही पुलिस,

सिकरारा । बारात से लौट रहे डीजे संचालक को दो बाइक सवार बदमाशों ने रास्ते मे जबरन रोककर मारपीट की,डीजे संचालक ने बदमाशों पर दो हजार नकदी छीनने का आरोप लगाया है।पुलिस मौके से दो मनबढो को पकड़कर मामले की जांच कर रही है।
मुंगराबादशाहपुर मोहम्मद सेराज शुक्रवार रात को थाना क्षेत्र के कुरनी गांव में एक बारात में अपना डीजे वाहन ले गए थे, उन्होंने आरोप लगाया कि रात साढ़े दस बजे करीब लौटते समय रास्ते मे दो बाइक सवार पांच मनबढ़ों ने जबरन उनका डीजे वाहन रूकवाकर जेब से दो हजार रुपये छीन लिए,विरोध करने पर उन्हें लाठी डंडे व लातघूसों से बुरी तरह मारे पीटे,इसी दौरान पुलिस वाहन आता देख बदमाश भागने लगे,पुलिस मौके से दौड़ा कर दो बदमाशों को दबोच लिया,दौड़धूप में एक कांस्टेबल गिरकर घायल भी हो गए।पुलिस पकड़े गए बदमाशों को थाने लाकर मामले की जांच में जुटी हुई है।
×
New Update Just Now Refresh