-->

Notification

×

Iklan

पिता ने की खुदकुशी!AZADVIPNEWS

गुरुवार, 28 नवंबर 2024 | 1:53:00 pm WIB Last Updated 2024-11-28T08:23:43Z
    Share
भदोही जिले में इस खाैफनाक वारदात की सूचना मिलते ही माैके पर कोतवाली थाने की पुलिस भी पहुंच गई। तीनों लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि पिता ने पहले दुधमुंही बच्चियों को जहर दिया उसके बाद घर से बाहर जाकर पेड़ पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

भदोही के औराई कोतवाली क्षेत्र के बेजवां पाही उगापुर में सोमवार की सुबह एक पिता ने अपनी दो जुड़वा अबोध बच्चियों को दूध में जहर देने के बाद खुद आम के पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी। एक साथ तीन मौत से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी बीते 19 को किसी के साथ भाग हो गई थी, जिससे वह अवसाद में था।
औराई कोतवाली के बेजवां पाहीपुर उगापुर निवासी ओमप्रकाश यादव (27) की पत्नी बीते 19 नवंबर को गायब हो गई, जिसके संबंध में उसने औराई कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।
इस बीच, उसे पता चला कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भागी है, जिससे वह अवसाद में चला गया। रविवार की देर रात उसने अपनी 14 माह की दो जुड़वा बच्चियों आसी व प्रियांशी को दूध में जहर देकर पिला दिया। जिससे दोनों अबोध की जान चली गई। इसके बाद वह घर के करीब 500 मीटर दूर जाकर नीम के एक पेड़ में साड़ी का फंदा लगाकर अपनी जान भी दे दी।
सुबह उसका शव देखते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। इधर घर में उसकी दोनों बेटियां भी बिस्तर पर मरणासन्न पड़ी थीं। घटना की जानकारी होते ही सीओ अजय चौहान समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे और उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
 प्रधान प्रमुख संपादक 
आजाद यादव की रिपोर्ट 
×
New Update Just Now Refresh