AZAD VIP NEWS
श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सिकरारा पुलिस टीम ने C.E.I.R. पोर्टल के माध्यम से गुमशुदा दो मोबाइल फ़ोन बरामद कर उनके स्वामियों को सकुशल सुपुर्द किया।
बरामद मोबाइल में –
विवो V23 (मूल्य लगभग ₹34,990/-), जिसे स्वामी श्री दीपक मिश्रा पुत्र स्व. बांकेलाल मिश्रा निवासी ग्राम ताहिरपुर, थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर को सौंपा गया।
सैमसंग गैलेक्सी F02s (मूल्य लगभग ₹13,000/-), जिसे स्वामी श्री रंजन कुमार पुत्र श्री शेषमणि खरवार निवासी ग्राम पूराबघेला, थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर को सुपुर्द किया गया।
गुमशुदा मोबाइल प्राप्त होने पर स्वामी श्री दीपक मिश्रा ने थाना सिकरारा पुलिस टीम के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट. प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश