-->

Notification

×

Iklan

मुंह पर फेंकी गर्म चाय, कमरे में घसीट कर किया गलत काम – थाना प्रभारी पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप!

रविवार, 7 सितंबर 2025 | 10:22:00 pm WIB Last Updated 2025-09-07T16:54:14Z
    Share
AZAD VIP NEWS 
जौनपुर।
जनपद जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र के एक गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह घर में चाय बना रही थी, तभी बगल के रिश्तेदार (बड़े पिता) ने अचानक उस पर गर्म चाय फेंक दी और फिर घसीट कर कमरे में ले जाकर गलत काम किया।

पीड़िता के अनुसार यह घटना 27 अगस्त की है, जबकि 2 सितम्बर को मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़िता का आरोप है कि उसकी तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज नहीं किया गया और आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी भी नहीं हुई।

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह अपने पति के साथ सिकरारा थाने पहुंची तो पुलिस ने उल्टा पति-पत्नी को ही थाने में बैठा लिया और उनका मोबाइल भी जमा कर लिया। बाद में अधिकारियों से बातचीत करने पर मोबाइल तो लौटा दिया गया, लेकिन उसमें मौजूद वीडियो डिलीट कर दिए गए।

इस मामले पर सदर सीओ परमानंद कुशवाहा से जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने इस घटना को फर्जी बताया। अब सवाल उठ रहा है कि क्या सिकरारा पुलिस आरोपियों के साथ मिलीभगत कर मामले को दबाने में लगी है?

स्थानीय लोगों का कहना है कि थाना प्रभारी पर पहले भी कई बार भ्रष्टाचार और पक्षपात के आरोप लग चुके हैं। हाल ही में पत्रकार आज़ाद यादव पर हुए हमले के मामले को भी पुलिस ने लीपा-पोती कर शांत कर दिया था। सूत्रों के मुताबिक इस बार भी थाना प्रभारी  मामले को दबाने का आरोप है।

अब देखना यह है कि क्या पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करती है या फिर इस पूरे मामले को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।
रिपोर्ट. प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश 
×
New Update Just Now Refresh