-->

Notification

×

Iklan

राहगीर को चोर समझकर ग्रामीणों ने पीटा, पुलिस ने बचाई जान

बुधवार, 10 सितंबर 2025 | 1:56:00 pm WIB Last Updated 2025-09-10T08:26:39Z
    Share
AZAD VIP NEWS 
जौनपुर।
थाना सिकरारा क्षेत्र के ग्राम आनापुर में मंगलवार को एक युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर लाठी-डंडों से जमकर पीट दिया।

जानकारी के अनुसार, आज़मगढ़ जिले का रहने वाला हिमालय कुमार, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है, पैदल सड़क पर जा रहा था। ग्रामीणों ने उससे पूछताछ की, लेकिन जवाब न मिलने पर उसे चोर समझ लिया और मारपीट शुरू कर दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उसकी जान बचाई। गंभीर चोटें लगने के कारण युवक का इलाज कराया जा रहा है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
इस मामले में थाना प्रभारी सिकरारा उदय प्रताप सिंह ने बताया कि युवक आज़मगढ़ का निवासी है और मानसिक रूप से असंतुलित है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस ने उसे शांति भंग की आशंका में धारा 151 में चालान कर दिया है।
रिपोर्ट. प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश 
×
New Update Just Now Refresh