AZAD VIP NEWS
जौनपुर।
जनपद जौनपुर की मछली शहर विधानसभा व लोकसभा क्षेत्र के रैया गुलजारगंज गांव के ग्रामीणों ने सांसद और विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि लोकप्रिय विधायक डॉ. रागिनी सोनकर और सांसद प्रिया सरोज ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि गांव की खराब सड़क को जल्द दुरुस्त करवा दिया जाएगा। लेकिन चुनाव जीतने के बाद आज तक न तो सड़क बनी और न ही किसी जनप्रतिनिधि ने मौके पर आकर स्थिति का जायजा लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में यह सड़क तालाब जैसी बन जाती है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। शिकायत करने पर जनप्रतिनिधियों का यही जवाब मिलता है कि उनके पास समय नहीं है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो साल 2027 के चुनाव में वोट बहिष्कार किया जाएगा।
रिपोर्ट. प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश