-->

Notification

×

Iklan

इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की पोस्ट से अलर्ट, पुलिस की सक्रियता से बची युवक की जान

सोमवार, 1 सितंबर 2025 | 1:06:00 pm WIB Last Updated 2025-09-01T07:37:16Z
    Share
AZAD VIP NEWS 
जौनपुर (सुरेरी):
थाना सुरेरी क्षेत्र के सिटूपुर गांव में रहने वाले एक 22 वर्षीय युवक ने प्रेम प्रसंग में विफल होने पर आत्महत्या का प्रयास करते हुए इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट डाल दी। पोस्ट पर मेटा कंपनी और सोशल मीडिया सेल की सक्रियता से पुलिस समय पर मौके पर पहुंची और युवक की जान बच गई।

जानकारी के अनुसार युवक का नाम सुधार कुमार गौतम पुत्र अरविंद है। उसने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने हाथों को जख्मी कर लिखा था – “आज पी लिया हूं जहर, दुआ करो कि मर जाऊं, रानी खुश रहो।”

यह पोस्ट मेटा कंपनी के मॉनिटरिंग सिस्टम के जरिए पकड़ में आने के बाद पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग, लखनऊ) और सोशल मीडिया सेल जौनपुर को अलर्ट भेजा गया। तत्काल लोकेशन और वीडियो सुरेरी थाने को उपलब्ध कराए गए।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुरेरी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक भगवान यादव टीम के साथ युवक के घर पहुंचे और समय रहते उसकी जान बचाई।

काउंसलिंग के दौरान युवक ने स्वीकार किया कि प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने के कारण उसने यह पोस्ट की थी। पुलिस ने युवक को परिजनों के सुपुर्द किया और हिदायत दी कि भविष्य में वह ऐसी हरकत न करे। युवक ने लिखित और मौखिक रूप से भरोसा दिलाया कि वह दोबारा आत्महत्या जैसी कोशिश नहीं करेगा।
रिपोर्ट. प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश 
×
New Update Just Now Refresh