AZAD VIP NEWS
मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा रईया गुलजारगंज से सरैया तक जाने वाला संपर्क मार्ग काफी दिनों से जर्जर हालत में था। लगभग आधा किलोमीटर तक सड़क पूरी तरह तालाब का रूप ले चुकी थी, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाई हो रही थी।
मीडिया कर्मियों द्वारा इस समस्या की खबर सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने के बाद, क्षेत्रीय विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने मामले को संज्ञान में लिया। उनके निर्देश पर उक्त संपर्क मार्ग पर ईंट गिरवाकर बिछवाया गया और उसके बाद रोलर (राविस) से समतलीकरण कराया गया।
अब इस मार्ग पर आने-जाने में ग्रामीणों को पहले की अपेक्षा काफी सुविधा हो रही है। समस्या के त्वरित समाधान पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट. प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश