-->

Notification

×

Iklan

सिकरारा में क्षेत्र पंचायत की बैठक: विकसित भारत 2047 के लक्ष्य पर मंथन

गुरुवार, 11 सितंबर 2025 | 3:25:00 pm WIB Last Updated 2025-09-11T09:55:32Z
    Share
AZAD VIP NEWS 
सिकरारा। विकास खंड मुख्यालय पर बुधवार को “समर्थ उत्तर प्रदेश” और “विकसित भारत 2047” के लक्ष्य को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। इसमें ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों और विभागीय कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए ठोस सुझाव एकत्र करना था।

बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी पवन कुमार प्रजापति ने की। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह ने कहा कि—
"एक मजबूत और विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा, जब प्रत्येक नागरिक को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और बुनियादी ढांचे जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। इन सुविधाओं के बिना विकसित राष्ट्र की कल्पना अधूरी है।"
उन्होंने ग्राम स्तर पर विकास कार्यों को गति देने और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

बैठक में एडीओ पंचायत नवीन यादव, एडीओ कोऑपरेटिव ब्रह्मजीत सिंह, प्रदीप शंकर श्रीवास्तव, राजकुमार पांडे और आईएसबी कृष्ण कुमार मिश्र सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे।
प्रतिभागियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की रणनीतियों पर चर्चा की। साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन, स्वच्छता अभियान और डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने जैसे सुझाव भी दिए।

यह बैठक “विकसित भारत 2047” के राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो सकती है। उपस्थित सभी लोगों ने इस दिशा में मिलकर काम करने का संकल्प लिया।
रिपोर्ट. प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर 
×
New Update Just Now Refresh