जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के अनापुर गांव के पास मंगलवार शाम लगभग 5:30 बजे एक तेज रफ्तार बाइक और टेंपो में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सूचना मिलते ही सिकरारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मछलीशहर स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार, घायलों में श्वेता पुत्री समरनाथ गौतम (निवासी टेकारी गांव) की हालत चिंताजनक बनी हुई है, जबकि तीन अन्य की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल जारी है।
पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और टेंपो व बाइक दोनों को कब्जे में ले लिया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई थी लेकिन पुलिस की तत्परता से स्थिति पर जल्द काबू पा लिया गया।
रिपोर्ट :प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश